आए दिन गुल हो जाती है बिजली: आधी रात को बिजली विभाग का घेराव, ग्रामीणों ने लाइट बंद की समस्या को लेकर की शिकायत
सिमगा (छत्तीसगढ़): ग्राम बनसांकरा के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति में हो रही समस्याओं के खिलाफ आधी रात को सिमगा बिजली विभाग का घेराव किया। आए दिन लाइट बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच राहुल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों से शीघ्र समाधान की मांग की। सरपंच ने कहा कि लगातार हो रही विद्युत आपूर्ति की बाधाओं के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है, और यह मुद्दा जल्द सुलझाया जाना चाहिए।
बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति हो
राहुल सिंह ठाकुर ने केवल साहू समेत अपने युवा साथियों के साथ विभागीय कर्मचारियों के समक्ष इस समस्या को उठाया और सुनिश्चित किया कि भविष्य में बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति की जाए। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ