Breaking News: छत्तीसगढ़ के इस एरिया में चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी, 274 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

छत्तीसगढ़ के इस एरिया में चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी, 274 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण


रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत हथबंध और बैकुंठ स्टेशनों के बीच नई चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। करीब 17.24 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड पर प्रस्तावित परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 274 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस मार्ग का अहम हिस्सा है

यह खंड बिलासपुर–रायपुर–नागपुर रेल मार्ग का अहम हिस्सा है, जो देश के व्यस्ततम मुंबई–हावड़ा हाई डेंसिटी नेटवर्क में शामिल है। वर्तमान स्थिति में यहां रेल यातायात का दबाव काफी अधिक है और लाइन की उपयोग क्षमता लगभग डेढ़ गुना से भी ज्यादा हो चुकी है। आने वाले वर्षों में यात्री और मालगाड़ियों की संख्या और बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह विस्तार आवश्यक माना जा रहा है।

राजस्व बढ़ाने में होगा सहायक

चौथी रेल लाइन के निर्माण से इस क्षेत्र में ट्रेन संचालन अधिक सुचारु होगा, समयपालन में सुधार आएगा और माल परिवहन की गति तेज होगी। खास तौर पर ऊर्जा, खनिज, सीमेंट और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े माल की ढुलाई को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।

परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को पहले ही संबंधित मूल्यांकन समिति की अनुशंसा प्राप्त हो चुकी थी, जिसके बाद रेलवे बोर्ड के विभिन्न विभागों से औपचारिक मंजूरी दी गई है। अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अब इस आधारभूत ढांचा परियोजना को जल्द जमीन पर उतारने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ