MP News: फेसबुक में LIVE आकर पत्नी को दी बेवफाई की सजा, हाथ में कट्टा लेकर दाग दी गोलियां, जाने पूरा मामला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना
घटी, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया को भी हिला कर रख दिया.
ठेकेदारी करने वाले अरविंद परिहार ने अपनी पत्नी नंदिनी पर बीच सड़क पर पांच
गोलियां दाग दीं. चार गोलियां नंदिनी को लगीं और एक सड़क में जा धंसी. लेकिन यह
मर्डर जितना दर्दनाक था, उससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाला वो फेसबुक LIVE था, जो हत्यारे पति
ने गोली चलाने के तुरंत बाद किया.
LIVE में बोला- “इस औरत ने मुझे फंसाया है
नंदिनी के तड़पते हुए शरीर के पास खड़ा अरविंद फेसबुक पर लाइव हुआ और कहा- “इस औरत ने अंकुश
और कल्लू के कहने पर मुझ पर झूठा केस कराया. इसके कई लड़कों से रिश्ते हैं. मेरी
किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन अब मैं बर्बाद हो गया.”
LIVE के दौरान अरविंद के हाथ में वही कट्टा था, जिससे उसने अपनी
पत्नी को गोली मारी थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी लेकिन किसी में हिम्मत
नहीं थी कि उस तक पहुंच सके.
शिकायत कर लौटते समय हुआ हमला
घटना के वक्त नंदिनी अपने दो पुरुष मित्रों-अंकुश पाठक और
कल्लू पंचाल के साथ SP ऑफिस से शिकायत करके लौट रही थी. रास्ते में रूप सिंह स्टेडियम के पास
अरविंद ने उन्हें घेर लिया और नंदिनी से बात करने की जिद की. जब नंदिनी ने मना
किया, तो उसने कट्टा निकाल लिया. अंकुश और कल्लू डरकर वहां से भाग निकले और पीछे
नंदिनी को पांच गोलियां मार दी गईं.
30 मिनट तक खौफ का माहौल
गोलीबारी के बाद अरविंद कट्टे के साथ वहीं सड़क पर बैठ गया. पुलिस और लोग
उसे चारों तरफ से घेर चुके थे, लेकिन कोई पास नहीं जा रहा था. इस
दौरान CSP महाराजपुरा नागेंद्र सिंह ने कार्बाइन से फायर करने की कोशिश की, लेकिन हथियार
फेल हो गया. फिर टियर गैस छोड़ी गई, जिससे थोड़ी देर
के लिए अरविंद विचलित हुआ और पुलिस ने उसे दबोच लिया.
नंदिनी का विवादित अतीत और अरविंद से रिश्ता
नंदिनी के अतीत की परतें भी उतनी ही पेचीदा हैं. वह पहले चार रिश्तों में
रह चुकी थी और 2017 में अपने पूर्व प्रेमी निमलेश सेन की हत्या के केस में जेल भी जा चुकी थी. 2022 में छूटने के
बाद ग्वालियर में पार्लर चलाने लगी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात अरविंद से हुई, जो खुद दो
शादियां कर चुका था.
दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की, लेकिन कुछ
महीनों बाद ही रिश्ते में खटास आ गई. नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ थानों में कई
शिकायतें दर्ज कराईं-कार से कुचलने की कोशिश, मारपीट, अश्लील वीडियो
वायरल करने जैसे संगीन आरोप. हालांकि बाद में वह कोर्ट में पलट गई और अरविंद को
जमानत मिल गई.
जनसुनवाई में जताया था हत्या का शक
महज चार दिन पहले यानी 9 सितंबर को नंदिनी ने SP ऑफिस में
जनसुनवाई के दौरान स्पष्ट कहा था कि उसे अरविंद से जान का खतरा है. उसने यह भी
आरोप लगाया था कि अरविंद और उसकी महिला मित्र पूजा मिलकर उसके फर्जी अश्लील वीडियो
वायरल कर रहे हैं. पुलिस को सुरक्षा की मांग भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस
कदम नहीं उठाया गया.
प्रत्यक्षदर्शी बोले- चेहरा गोलियों
से छलनी कर दिया
वकील एमपी सिंह, जो मौके पर मौजूद थे, ने बताया, “मैं कोर्ट से
लौट रहा था, तभी गोलियों की आवाज आई. देखा तो एक महिला सड़क पर पड़ी थी और आरोपी उसके
चेहरे पर एक के बाद एक गोलियां दाग रहा था. मंजर देखकर रूह कांप गई.”
फिलहाल आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच
जारी
पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद अरविंद परिहार को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर IG, SSP, CSP और कई थाना प्रभारी पहुंचे थे. पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
.jpeg)

0 टिप्पणियाँ