CG ED Raid News: छत्तीसगढ़ में फिर ED की रेड, मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक के घर समेत कई ठिकानों पर दी दबिश

CG ED Raid News: छत्तीसगढ़  में फिर ED की रेड, मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक के घर समेत कई ठिकानों पर दी दबिश


बिलासपुर/रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार तड़के छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर और रायपुर में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह दबिश बिलासपुर स्थित मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के घर और उनसे जुड़े अन्य संस्थानों पर दी गई है।

ईडी की टीम शुक्रवार सुबह पुलिस बल के साथ बिलासपुर के क्रांतिनगर इलाके में पहुंची, जहां सुल्तानिया ब्रदर्स का निवास है। यहां के साथ-साथ उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों और संभावित अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। टीम मौके से दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

दस्तावेज अन्य ठिकानों पर हो सकते है

सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई का सीधा संबंध कोयला व्यापार और उससे जुड़े कथित कोल स्कैम से जोड़ा जा रहा है। ईडी अधिकारियों को आशंका है कि इस घोटाले से संबंधित अहम दस्तावेज मीनाक्षी ट्रेडर्स या उससे जुड़े संस्थानों में हो सकते हैं।

ईडी का राजधानी रायपुर में भी एक्शन

ईडी की कार्रवाई केवल बिलासपुर तक सीमित नहीं रही। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एजेंसी की टीमों ने कुछ ठिकानों पर दबिश दी है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी कोयला घोटाले में शामिल एक संगठित गिरोह की भूमिका की जांच के तहत की जा रही है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, ईडी की नजर अब राज्य के कुछ अन्य बड़े व्यापारियों और राजनेताओं पर भी है, जिनके इस घोटाले में संलिप्त होने की आशंका है। छापेमारी के दौरान प्राप्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के आधार पर जांच का दायरा और बढ़ाया जा सकता है।

बढ़ती अटकलें, गहराती जांच

इस ताजा कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर एक बार फिर राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल तेज हो गई है। ईडी की टीमें पहले भी राज्य में इस तरह की कार्रवाई कर चुकी हैं, लेकिन इस बार की छापेमारी को एक संगठित नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ