MP News: लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, सरकारी ज़मीन पर बने मकान जमींदोज
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अर्जुन नगर इलाके में प्रशासन ने एक बार फिर सख्त एक्शन लेते हुए लव जिहाद और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगने के बाद, जिला प्रशासन ने कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र में बेरिकेडिंग की और मकान को खाली करवा लिया. यह कदम पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से उठाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके.
सरकारी ज़मीन पर था निर्माण, पट्टा भी खत्म
जिन मकानों पर बुलडोजर चला, वे आरोपी साद और साहिल के बताए जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि यह दोनों मकान करीब 1800 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बने थे और ये सरकारी ज़मीन पर अवैध तरीके से खड़े किए गए थे. साथ ही, जिन पट्टों के आधार पर कभी ये निर्माण हुआ था, उनकी वैधता वर्ष 1984 में ही समाप्त हो चुकी है. एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इन मकानों की कोई वैध कानूनी स्थिति अब नहीं बची थी.
मुख्य आरोपी के घर पर कोर्ट की रोक
तीनों आरोपियों-फरहान, साद और साहिल-के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है. फरहान, जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, उसके घर पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चला. फरहान के वकील ने कोर्ट से राहत मांगी थी, जिस पर अदालत ने शनिवार सुबह 11 बजे कलेक्टर और तहसीलदार को तलब किया. अब कोर्ट के निर्णय के बाद ही फरहान के मकान पर अगली कार्रवाई की जाएगी.
लव जिहाद और अपराध के खिलाफ सख्ती का संकेत
यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन लव जिहाद और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा है. आरोपियों के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्यवाही जारी है, बल्कि अवैध संपत्तियों पर भी सीधी कार्रवाई हो रही है. इससे साफ है कि अपराध कर कानून से बच पाना अब आसान नहीं होगा.

0 टिप्पणियाँ