धर्मांतरण के नाम पर ब्रेनवॉश, पति-पत्नी समेत छह पर FIR दर्ज
बिलासपुर। धर्म परिवर्तन के बहाने लोगों को गुमराह करने का एक मामला सामने आया है। बताया गया कि कुछ लोग गरीब तबके के ग्रामीणों को भोजन और सहायता का लालच देकर एक धर्म सभा में बुला रहे थे। सभा में यह प्रचार किया जा रहा था कि अगर वे विश्वास बदल लें तो उनकी बीमारियां, परेशानियां और आर्थिक कठिनाइयाँ समाप्त हो जाएंगी। ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के हिर्री गाँव मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला है। जहाँ दर्जनभर आयोजकों के साथ में 70 से ज्यादा ग्रामीण एकत्रित हुए थे।
ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस को दी सूचना
जब ग्रामीणों को सभा की असलियत का पता चला, तो उन्होंने तुरंत विरोध शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और आयोजक उनसे धर्म परिवर्तन से जुड़ी बातें कर रहे थे।
कार्यक्रम रोककर आयोजक हिरासत में
स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभा को रुकवाया और मुख्य आयोजकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह कार्यक्रम पहले से योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया गया था और ग्रामीणों को भोजन व चमत्कारी इलाज के बहाने बुलाया गया था।
छह लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस ने जांच के बाद छह लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और बीएनएसएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों में गोरेलाल टंडन, उनकी पत्नी सहोद्रा टंडन, हरानंद टंडन, जयपाल केंवट, ज्योतिष कुमार अंचल और कुमार तरुण सूर्यवंशी शामिल हैं।
पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धर्म के नाम पर किसी को भी भ्रमित करने या प्रलोभन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी संदिग्ध सभाओं की तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।



0 टिप्पणियाँ