CG News: जमीन जिहाद पर बवाल! वक्फ बोर्ड संपत्तियों की जांच की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जमीन जिहाद पर बवाल! वक्फ बोर्ड संपत्तियों की जांच की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


रायपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) रायपुर महानगर ने मंगलवार 28 अक्टूबर को रायपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की वैधता की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। परिषद ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा हाल ही में पुरानी बस्ती क्षेत्र के कई हिंदू परिवारों को उनकी निजी संपत्तियों से बेदखल करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं, जबकि संबंधित संपत्तियों के सभी वैध और पंजीकृत दस्तावेज मालिकों के पास मौजूद हैं।

विहिप का आरोप – वक्फ बोर्ड कर रहा है नियमों का उल्लंघन



विहिप रायपुर जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया कि वक्फ बोर्ड का यह कदम न केवल स्थानीय नागरिकों के अधिकारों का हनन है, बल्कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन 2025 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है। उनके अनुसार, इस संशोधन में वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता जरूरी बताई गई है।

“जब वक्फ बोर्ड खुद ही इन नियमों पर खरा नहीं उतरता, तब इस तरह हिंदू परिवारों की निजी संपत्तियों पर दावा करना कानून की अवहेलना के समान है,” उन्होंने कहा।

संपत्तियों की वैधता की जांच की मांग

ज्ञापन में कहा गया कि वक्फ बोर्ड द्वारा रायपुर शहर में धार्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक स्थलों — जैसे मस्जिद, मजार, इबादतगाह और मदरसों — की वैधता की जांच जरूरी है। परिषद का कहना है कि वक्फ बोर्ड की आड़ में “जमीन जिहाद” जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है, जिससे प्रदेश की सामाजिक एकता को नुकसान हो सकता है।



अधिकारियों और नागरिकों की मौजूदगी

इस मौके पर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख और जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, जिला मंत्री बंटी कटरे, उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, मातृशक्ति उपाध्यक्ष ऋतु वर्मा, संयोजिका भारती साहू, बजरंग दल महानगर संयोजक विजेंद्र वर्मा और संगठन के अन्य पदाधिकारी व शहर के नागरिक मौजूद रहे।

प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग

विहिप पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि रायपुर नगर की सभी वक्फ संपत्तियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ