Railway News: रायपुर मंडल को मिलेगी चार नई अमृत भारत स्लीपर ट्रेने, 22 कोच के साथ इन रूट पर दौड़ेगी

रायपुर मंडल को मिलेगी चार नई अमृत भारत स्लीपर ट्रेने, 22 कोच के साथ इन रूट पर दौड़ेगी


रायपुर। जैसे-जैसे रायपुर मंडल के स्टेशन हाईटेक हो रहे हैं, वैसे-वैसे यहां की सुविधाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। भारतीय रेलवे की ओर से भी देशभर में वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों के संचालन की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल ने चार अमृत भारत स्लीपर ट्रेनों की मांग की है। ये ट्रेनें दुर्ग से हावड़ा, कामाख्या, मुंबई और जयपुर के लिए चलाई जाएंगी। जैसे ही रायपुर मंडल को इन ट्रेनों की स्वीकृति मिलेगी, उसके बाद इन्हें रायपुर या बिलासपुर तक विस्तारित करने की मांग की जाएगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जिन रूटों के लिए अमृत भारत स्लीपर ट्रेन की मांग की गई है, उन रूटों पर पहले से ट्रेनें तो हैं, लेकिन दुर्ग से सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। जबकि इन क्षेत्रों — कामाख्या, जयपुर, हावड़ा और मुंबई — के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है।

बढ़ती वेटिंग को देखकर लिया गया फैसला

हावड़ा, कामाख्या, मुंबई और जयपुर रूट की अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट रहती है। रेलवे के अनुसार, इन रूटों की ट्रेनों में रिजर्वेशन के अलावा भी 30 प्रतिशत से अधिक वेटिंग होने के कारण इन मार्गों पर अमृत भारत स्लीपर ट्रेनों की मांग की गई है। इन ट्रेनों के संचालन से न केवल वेटिंग का दबाव कम होगा, बल्कि अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म सीट भी मिल सकेगी। प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच की सुविधा रहेगी।

इस क्षेत्र में यात्रियों की बड़ी संख्या

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन रूटों के लिए रायपुर मंडल ने ट्रेनों की मांग की है, उन रूटों पर यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री रायपुर और बिलासपुर क्षेत्र के आसपास रहते हैं। इसलिए यदि इन ट्रेनों का विस्तार रायपुर या बिलासपुर तक किया जाता है, तो बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिलेगा। साथ ही यात्रियों को सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से भी काफी सहूलियत होगी।

दो-तीन वर्षों में 350 ट्रेनें चलाने की योजना

देशभर में भारतीय रेलवे अगले दो से तीन वर्षों में 200 वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत ट्रेनें चलाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इस योजना की शुरुआत कई राज्यों में हो चुकी है। बिलासपुर जोन में फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं — एक नागपुर और एक विशाखापट्टनम के लिए। वहीं एक अमृत भारत ट्रेन भी रायपुर स्टेशन से होकर गुजरती है। रायपुर मंडल के हाईटेक स्टेशन बनने के बाद यहां के यात्रियों को भी अन्य विशेष ट्रेनों की सुविधा मिल पाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ