Bollywood News: कल्कि के आने वाली फिल्म में नहीं दिखेगी दीपिका, डायरेक्टर ने बताई यह बड़ी वजह....

Bollywood News: कल्कि के आने वाली फिल्म में नहीं दिखेगी दीपिका, डायरेक्टर ने बताई यह बड़ी वजह...


मुंबई। साइंस-फिक्शन ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब इस फिल्म के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए एक बयान में टीम ने बताया कि "गहराई से विचार करने के बाद, हमने अलग होने का निर्णय लिया है।"

बयान में आगे कहा गया, "पहली फिल्म की लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा के बावजूद, हम वह रचनात्मक तालमेल नहीं बना पाए जिसकी इस स्तर की फिल्म को जरूरत होती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसे प्रोजेक्ट के लिए संपूर्ण समर्पण और उससे भी अधिक की आवश्यकता होती है। हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।



एक हजार करोड़ रुपए से अधिक कमाई की

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। 27 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर जबरदस्त सफलता पाई और 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर डाली। फिल्म की कहानी महाभारत के युद्ध के समापन से लेकर भविष्य के वर्ष 2898 तक की काल्पनिक यात्रा पर आधारित थी।

लगातार दूसरी फिल्म से बाहर हुई दीपिका

यह पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी बड़े प्रोजेक्ट से बाहर हुई हैं। इससे पहले, उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की बहुचर्चित फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका की ओर से आठ घंटे की सीमित शूटिंग शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट शेयर और तेलुगु में संवाद न बोलने जैसी शर्तें रखी गई थीं। इसके अलावा, अभिनेत्री सितंबर 2024 में मां बनी थीं, और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वो हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम करना चाहती थीं। निर्माता इन शर्तों से संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया।

अब देखना होगा कि ‘कल्कि’ के सीक्वल में दीपिका की जगह कौन सी अभिनेत्री लेती हैं और यह बदलाव फिल्म के कथानक को किस दिशा में ले जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ