हॉस्टल अधीक्षक की शर्मनाक हरकत का बच्चों ने किया पर्दाफाश, कलेक्टर की कार्रवाई में तत्काल निलंबन
जगदलपुर। बस्तर जिले के एक शासकीय छात्रावास में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बाल संरक्षण और शिक्षा के नाम पर संचालित गोंदियापाल बालक आश्रम के अधीक्षक द्वारा बच्चों के साथ की जा रही आपत्तिजनक हरकतों का खुलासा तब हुआ, जब बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने अचानक छात्रावास का निरीक्षण किया।
बच्चों ने सुनाई आपबीती, कलेक्टर रह गए स्तब्ध
कलेक्टर द्वारा 18 सितंबर को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों ने हिम्मत जुटाकर अधीक्षक के दुर्व्यवहार की जानकारी दी। छात्रों ने बताया कि छात्रावास प्रभारी सुकरु राम बघेल न केवल उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है, बल्कि उन्हें मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसकी नकल करने के लिए उकसाता है। बच्चों के मुताबिक अधीक्षक का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला था।
तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई
इस गंभीर आरोप को नजरअंदाज न करते हुए कलेक्टर एस. हरीश ने मौके पर ही सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए और उसे जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाए। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा विभाग ने अधीक्षक सुकरु राम बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि बघेल का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों का घोर उल्लंघन है।
निलंबन के बाद पदस्थापना
निलंबन के दौरान सुकरु राम बघेल का मुख्यालय अब बस्तर के खंड शिक्षा कार्यालय में निर्धारित किया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच भी आगे बढ़ाई जा रही है ताकि मामले की गहराई से पड़ताल हो सके और दोषी को उचित दंड मिल सके।
बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी छात्रावासों में बच्चों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और नैतिक संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस आश्रय स्थल को बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए सुरक्षित माना जाता है, वहां इस तरह की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हॉस्टलों की निगरानी प्रणाली को और सख्त किया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए शिकायतों की स्वतंत्र व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे भयमुक्त होकर अपनी बातें कह सकें।


0 टिप्पणियाँ