बिलासपुर के बाद अब रायपुर में स्टंट बाजी, 15 युवक गिरफ्तार, 8 लग्जरी गाड़ियां जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार, लापरवाही और सोशल मीडिया पर दिखावा करने की सनक ने एक बार फिर युवाओं को कानून के शिकंजे में ला खड़ा किया। लग्जरी कारों से रैली निकालकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले 15 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनकी 8 महंगी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद सामने आया।
27 सितंबर को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर लटकते, गेट पर झूलते और गैंगस्टर रैप गानों पर रील बनाते नजर आए। यह स्टंट और नियम तोड़ने की यह पूरी कार्रवाई सार्वजनिक सड़कों पर की गई थी।
कटोरा तालाब से लेकर हाइवे तक मचाया था उत्पात
पुलिस जांच में सामने आया कि यह समूह पहले कटोरा तालाब के पास इकट्ठा हुआ, फिर वहां से पंचशील नगर, तेलीबांधा होते हुए महासमुंद रोड की ओर हाईवे पर तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाई गईं। वाहन चलाने के दौरान किसी भी यातायात नियम का पालन नहीं किया गया।
एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस और सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जब्त वाहन और आरोपी
कार्रवाई में टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार, क्रेटा, इनोवा, i20 सहित कुल आठ लग्जरी वाहन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों में निकिता गवली, शैलेद देवांगन, मोहित परिहार, साधना पांडेय, देवराज चौहान, हर्ष बिजौरिया सहित कई नाम शामिल हैं।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों में वागेश गंधर्व, वात्सल्य रंजन चौहान, देवकुमार सोनकर, रोशन गवली, राहुल गवली, भरत तारवानी, अभ्युदय मिश्रा, दिनेश दास, अभिषेक राव, वैभव खातरकर, प्रवीण बघेले, अभिषेक साहू और अभिनव देवांगन के नाम सामने आए हैं।
कड़ी कार्रवाई के संकेत
इन सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 470/2025 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 281 बीएनएस, मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं 184, 122, 177, 179(1) और 194(बी)(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट आरटीओ कार्यालय भेजी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जा रही है ताकि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट और हुड़दंग की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।


0 टिप्पणियाँ