CG News: प्रेमी मंदिर
न जाने और बुर्का पहनने का बना रहा था दबाव, प्रेमिका ने उठाया ये बड़ा कदम, पढ़ें
पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के सरगुजा
जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच और
परिजनों के बयान के आधार पर आत्महत्या की वजह प्रेमी द्वारा बनाए जा रहे धार्मिक
और मानसिक दबाव को माना जा रहा है. मामला जिले के ग्राम सलका का है, जहां छात्रा ने करमा पर्व के दौरान अपने घर में फांसी
लगाकर जान दे दी.
तीन साल से चल रहा था
प्रेम संबंध
जानकारी के मुताबिक मृतका और आरोपी दोनों
नाबालिग हैं और पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम
संबंध था,
जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को भी थी.
परिजनों का आरोप है कि लड़का छात्रा पर लगातार दबाव बना रहा था कि वह मंदिर न जाए
और उसके धर्म के अनुसार बुर्का पहने. इसके अलावा वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित
भी करता था.
धार्मिक पहनावे को
लेकर होता था विवाद
छात्रा की बड़ी बहन ने बताया कि आरोपी युवक
अक्सर उसे अपने धर्म से जुड़े कपड़े पहनने को देता था और उसे जबरन अपनी सोच के
मुताबिक चलने के लिए मजबूर करता था. ये सब बातें छात्रा को अंदर से तोड़ रही थीं.
परिजनों का दावा है कि घटना से पहले छात्रा की प्रेमी से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी
लगा ली.
करमा पर्व में घर आई
थी छात्रा
मृतका आमतौर पर उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर
रही थी,
लेकिन करमा पर्व के लिए वह अपने गांव आई हुई
थी. 9 सितंबर की सुबह उसका शव कमरे में लटका मिला. परिजनों ने
तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव
को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम दो डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया
और विसरा सुरक्षित रखा गया है.
नाबालिग प्रेमी को
किया गया गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल
कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ
भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 BNS के तहत केस
दर्ज किया गया है. आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

0 टिप्पणियाँ