वीडियो वायरल होने के बाद देनी पड़ी सफाई, कांग्रेस-बीजेपी नेता का सोशल मीडिया में लगाते रहे आरोप
रायपुर। भाजपा कार्यकर्ता बसंत अग्रवाल का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं विधायक मेरे सामने कुछ नहीं लगते, देख लीजिएगा किसे ज्यादा नमस्कार होता है। यह वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
हालांकि अब अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह टिप्पणी कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को लेकर थी, न कि भाजपा नेताओं के लिए।
एक तरफ मंत्री को खड़ा कर दो दूसरी तरफ मुझे
दरअसल, रविवार 14 सितंबर को रायपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अग्रवाल ने बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आगामी कथा को लेकर जानकारी साझा की। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया, जो अब सुर्खियों में है।
बसंत अग्रवाल ने कहा, जो धर्म का काम करता है, समाज उसे सबसे आगे रखता है। आप मंत्री को एक तरफ और मुझे दूसरी तरफ खड़ा कर दीजिए, देखिए कौन ज्यादा सम्मान पाता है। यह मेरी वजह से नहीं, धर्म की वजह से है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवा चोला पहनना जरूरी नहीं है, बल्कि सेवा और आस्था के साथ कार्य करना ही असली धर्म है।
2023 में विधानसभा टिकट की मांग की थीं
गौरतलब है कि बसंत अग्रवाल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम सीट से भाजपा टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने वरिष्ठ नेता राजेश मूणत को मैदान में उतारा, जिन्होंने जीत भी हासिल की।
अक्टूबर में बागेश्वर धाम की कथा
अब बसंत अग्रवाल गुढियारी क्षेत्र में 4 से 8 अक्टूबर तक हनुमत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति रहेगी। यह आयोजन दिवंगत पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जाएगा।
बयान को लेकर उठे सवालों के बीच अग्रवाल ने दोहराया कि वे पूरी निष्ठा से भाजपा के साथ हैं और धर्म-संस्कृति के प्रचार में लगे रहेंगे। उन्होंने अपील की कि उनके बयान को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए।

0 टिप्पणियाँ