ड्रीम गर्ल ने लुट लिए लाखों रुपये, पूजा बन फेसबुक पर रचाया प्यार का नाटक...पढ़े पूरी खबर
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को फेसबुक पर "पूजा साहू" नामक युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली. जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, तब असलियत सामने आई कि "पूजा" असल में करण साहू नाम का एक युवक निकला, जो पेशे से ठग और आदतन जुआरी है.
फेसबुक में बनाया फेक प्रोफाइल
पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक को फेसबुक पर पूजा साहू नाम की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. डीपी में खूबसूरत लड़की की फोटो और भावुक बातों से शुरू हुई बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. व्हाट्सएप पर निजी चैटिंग, वीडियो कॉल का झांसा और भावनात्मक कहानियों ने पीड़ित को पूरी तरह विश्वास में ले लिया.
बीमारी और पढ़ाई के नाम पर मांगे पैसे
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से कभी मां-बाप की बीमारी, कभी बहन की पढ़ाई के नाम पर पैसे की मांग शुरू की. कभी फोन पे, कभी आरटीजीएस के जरिए धीरे-धीरे कर 25 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. जब पीड़ित की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और फिर भी लगातार पैसों की मांग होती रही, तब उसे शक हुआ. उसने तकनीकी माध्यमों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिससे वह महीनों से प्यार करता था, वो असल में एक युवक है.
पुलिस ने बनायी जांच टीम
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी प्रदीप सोरी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई. आरोपी की पहचान करण साहू (29 वर्ष), निवासी भाठापारा, बलौदा बाजार के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी को थी जुए की लत
पुलिस पूछताछ में करण ने बताया कि उसे जुए की लत है और इसी आदत के चलते परिवार ने घर से निकाल दिया था. उसने "ड्रीम गर्ल" फिल्म देखकर लड़की बनकर ठगी करने का प्लान बनाया. पूजा साहू नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों को फंसाने की कोशिश की, लेकिन दीपक नामक युवक उसके झांसे में आ गया. ठगी की रकम से आरोपी ने एक पल्सर बाइक खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाकी रकम या तो जुए में हारी जा चुकी है या मौजमस्ती में खर्च हो गई. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें. किसी भी प्रकार की मांग पर बिना पुष्टि पैसे ट्रांसफर न करें. साइबर अपराधों की शिकायत तत्काल नजदीकी थाने या साइबर सेल में करें.


0 टिप्पणियाँ